सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश


 Set Favorite    Watch Later     Embed URL


Jansetu Mpcg

Published on May 22, 2025
सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश ओमानन्द गौशाला के स्वामी अविनाश शास्त्री ने पुलिस को अवगत कराते हुए दिया आवेदन इन्दौर के गांधीनगर के ग्राम देवधर्म गांव की सरकारी जमीन पर कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा करने की नियत से खंभे गाड़े गए उक्त जमीन पर करीबन दो सौ से अधिक गौमाता हरे-भरे चारों का आहार करती हैं और खुले मैदान में अठखेलियां करती हैं जो कि यह 50 वर्षों से सम्मेलित है लेकिन पिछले कुछ दिनों से उक्त जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कि जा रही है आज़ क्षेत्र के पार्षद और गांववासियों के साथ मेरे द्वारा थाने पर आवेदन पत्र देकर इसकी शिकायत की गई है इस विषय जानकारी देते हुए कोतवाल ने बताया कि कब्ज़ा करने वाले व्यक्ति आते हैं और पूर्व सरपंच का नाम बता कर धमकी देते हैं हमारे द्वारा पूर्व सरपंच से उक्त मामले मै उनका मत जानने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने स्वस्थ खराब होने का कहकर मिडिया से दुरी रखीं
(read more)